हिजबुल का आतंकवादी पकडा गया

श्रीनगर: दो नागरिकों की कथित हत्या और गोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां के पहनोउ गांव निवासी इम्तियाज अहमद डार उर्फ हाफिज को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:46 PM
an image
श्रीनगर: दो नागरिकों की कथित हत्या और गोलीबारी की कई घटनाओं में शामिल हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां के पहनोउ गांव निवासी इम्तियाज अहमद डार उर्फ हाफिज को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल की एक संयुक्त टीम ने यहां से 80 किलोमीटर दूर काजीगुंड से गिरफ्तार किया.
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरफ्तार आतंकवादी दो अन्य के साथ जावेद अहमद सोफी उर्फ वाजा :बिजबेहरा निवासी: और रेयाज अहमद खान :करवा मालनू निवासी: की हत्या में शामिल था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी शोपियां जिले में अदालत परिसार में एक चौकी पर हमले में भी संलिप्त था। वह पुलवामा जिले में अवंतीपोरा और कोवनी में गोलीबारी की घटना में भी संलिप्त था. डार पिछले साल सितंबर में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था.
Exit mobile version