पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाई गई दीपावली

नयी दिल्ली : प्रकाश पर्व दीपावली आज पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना की और दीये जलाए तथा आतिशबाजी की. दीपावली पर हमेशा की तरह बच्चों और नौजवानों में खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने आतिशबाजी की. लोग अपने मित्रों एवं संबंधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 1:14 AM

नयी दिल्ली : प्रकाश पर्व दीपावली आज पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना की और दीये जलाए तथा आतिशबाजी की. दीपावली पर हमेशा की तरह बच्चों और नौजवानों में खासा उत्साह देखा गया.

उन्होंने आतिशबाजी की. लोग अपने मित्रों एवं संबंधियों के घर गए और एक दूसरे को दीपावली की शुभकमानाएं दी. लोगों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया. लोगों ने एसएमएस, व्हाट्सऐप और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए भी दीपों के पर्व की बधाइयां दीं.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कई अन्य प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी. मुखर्जी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों से आज अपील की कि वे रोशनी के इस त्योहार को प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाएं.

मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘ यह त्योहार हमारे देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी भारतीयों से दीपावली का त्योहार प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाने की अपील करता हूं.’ मोदी ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने दीपावली सैनिकों के साथ मनाई. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि कि यह दीपावली उनके लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आए.

राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली पूरे पारंपरिक अंदाज में बनाई गई. यहां सुबह से ही लोग अपने घरों की सजावट, दीये तैयार करने तथा रंगोलियां बनाने में जुटे हुए थे. शाम के समय दिल्लीवासियों ने दीये जलाए और आतिशबाजी की. बच्चों में खूब उत्साह देखा गया.

उन्होंने शाम होने से पहले ही पटाखे चलाने शुरु कर दिए. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रखा गया था. शहर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में आज रात दमकल कर्मियों को आग लगने से संबंधित अनेक फोन कॉल प्राप्त हुईं.

दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ आज रात नौ बजे तक 138 कॉलें आईं, जिनमें से 65 दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक प्राप्त हुईं और कम से कम 27 अगले एक घंटे में प्राप्त हुई हैं.’

मोदी ने लगातार दूसरे साल आज सैनिकों के साथ दीपावली मनाई. अमृतसर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ने सैनिकों से कहा कि दुनिया इनके पराक्रम और चरित्र के कारण भारत को सम्मान की नजर से देखती है. मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब ‘वन रैंक वन पेंशन’ के मुद्दे पर कई पूर्व सैनिक प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने दिवाली के अवसर पर सीमा पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के अमृतसर सेक्टर कमांडेंट बिपुल बीर गुसैन ने पाकिस्तान रेंजर विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल बिलाल अहमद को जीरो लाइन पर मिठाइयों से भरी टोकरी सौंपी.

इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने एक दूसरे को गले लगाया और दिवाली की बधाइयां दी. लखनउ से मिली रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. राज्य के राज्यपाल राम नाईक ने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी.

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक राज्यपाल ने राजकीय बाल शिशु गृह के बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी और उन्हें राजभवन घूमने का निमंत्रण देते हुए जाते वक्त दीपावली के तोहफे के रुप में मिठाई और फुलझडियां भी दीं.

उधर, प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिवाली के लिए पटाखे बनाते समय आज शाम विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो बच्चे समय तीन अन्य घायल हो गए. एक अन्य घटना में, बांदा जिले के बबेरु क्षेत्र में दीपदान करने के लिये चित्रकूट जा रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खड्ढ में जा गिरने से उस पर सवार 16 श्रद्धालु घायल हो गये.

जयपुर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में भी दीपावली धूमधाम से मनाई गई. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उधर, गुरु ग्रंथ साहब को अपवित्र करने की हालिया घटनाओं के मद्देनजर पंजाब में दीपावली का जश्न थोडा फीका रहा, जबकि हरियाणा में दीपों के इस पर्व को लोगों ने पारंपरिक अंदाज से मनाया. पंजाब में धार्मिक ग्रंथ को अपवित्र करने की पृष्ठभूमि में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों से अपील की थी कि वे सादगी से दीपावली मनाएं. ज्यादातर सिखों ने आज ‘काली दिवाली’ मनाई.

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में भी दीप प्रज्वल्लित नहीं किए गए तथा यहां कोई आतिशबाजी नहीं की गई.महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में आज पांच साल की एक बच्ची गलती से एक पटाखे को चाकलेट समझ कर खा गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

इस बीच, भुवनेश्वर से एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने दम घुटने से आज एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई. वह दीपावली के मौके पर अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ तीर्थ नगरी अपने पुरखों का श्राद्ध करने के लिए आए थे.

Next Article

Exit mobile version