दीवाली के मौके पर सीमा में भारत-पाक सैनिकों के बीच बंटी मिठाईंयां
अटारी: भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर यहां सीमा पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. अधिकारियों ने यहां बताया कि बीएसएफ के अमृतसर सेक्टर कमांडेंट बिपुल बीर गुसैन ने पाकिस्तान रेंजर विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल बिलाल अहमद को जीरो लाइन पर मिठाइयों से भरी एक टोकरी सौंपी. इस मौके पर सैनिकों ने […]
अटारी: भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर यहां सीमा पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया. अधिकारियों ने यहां बताया कि बीएसएफ के अमृतसर सेक्टर कमांडेंट बिपुल बीर गुसैन ने पाकिस्तान रेंजर विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल बिलाल अहमद को जीरो लाइन पर मिठाइयों से भरी एक टोकरी सौंपी.
इस मौके पर सैनिकों ने एक दूसरे को गले लगाया और दिवाली की बधाइयां दी. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव के मद्देनजर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान मायने रखता है. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों और उपहारों का कोई पारंपरिक आदान प्रदान नहीं हुआ था.