नयी दिल्ली: बिहार चुनाव में हार के बाद भाजपा में शुरु हुई उथल-पुथल पर चुटकी लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज रात कहा कि देश दिवाली की पूर्वसंध्या पर पहली आतिशबाजी होते देख रहा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाने के कुछ ही समय बाद चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘दिवाली से पहले हम पहली आतिशबाजी देख रहे हैं. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है.”