भागवत की टिप्पणी का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं: प्रसाद

नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज इन दलीलों को खारिज कर दिया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आरक्षण वाली टिप्पणी का बिहार में भाजपा के चुनावी प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पडा और कहा कि हार के कारणों का विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा. प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 2:38 PM
an image

नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज इन दलीलों को खारिज कर दिया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आरक्षण वाली टिप्पणी का बिहार में भाजपा के चुनावी प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पडा और कहा कि हार के कारणों का विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा.

प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, ‘हम जनादेश स्वीकार करते हैं. हम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को मुबारकबाद देते हैं. हम सभी उनसे (नीतीश से) ईमानदारी से बिहार के विकास के लिए काम करने की अपेक्षा करते हैं.’

भाजपा नेता से जब पूछा गया कि क्या आरक्षण की समीक्षा वाली भागवत की टिप्पणी से भाजपा की हार हुई तो उन्होंने कहा, ‘कत्तई नहीं.’ प्रसाद ने कहा, ‘हम चुनावी नतीजों और उसके कारणों का विश्लेषण विस्तार से करेंगे.’

Exit mobile version