नयी दिल्ली : भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के ऊपर की गयी टिप्पणी को वापस ले लिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने बयान को वापस लिया है लेकिन माफी नहीं मांगी है. उन्होंने आज ट्विटर वॉल पर लिखा कि अगर भारत में असहिष्णुता होती तो अमिताभ के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख़ न होते, मेरे ट्वीट को कुछ लोगो ने अलग अर्थो में लिया है.

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी को भी ठेस पहुंचाना कतई नहीं था. मैं अपना कल का ट्वीट वापिस लेता हूं. आपको बता दें कि फिल्म स्टार शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने उन्हें देशद्रोही बता दियाथा. कैलाश विजयवर्गीय ने कल ट्वीट कर कहा था कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या? उनका यह बयान तब आया जब शाहरुख ने असहिष्णुता पर बोलते हुए कहा था कि ‘देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है.

कैलाश विजयवर्गीय पर आज कांग्रेस ने तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री को शाहरुख खान से माफी मांगने को कहा. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके आज कहा कि मैं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करता हूं. मोदी को इस मामले पर खुद शाहरुख खान ने माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहरुख को चिंता करने की जरुरत नहीं है. हम उनके साथ खड़े हैं.

दिग्विजय सिंह अपने अगले ट्वीट में कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख को देशद्रोही बताया है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह का क्या सोचना है ? क्या वे कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक्शन लेंगे ?