‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक लॉरी में ग्रेनाइट पत्थरों के गिर जाने के कारण कुचले जाने से आज चार महिलाओं सहित पांच श्रमिकों की मौत हो गयी. श्रमिक लॉरी में ग्रेनाइट पत्थरों के साथ यात्रा कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 11 बज कर 30 मिनट पर यहां से लगभग 350 किलोमीटर दूर जिले के वेंकटाचलम मंडल के चेम्मुदु गुनटा गांव के नजदीक हुयी. वेंटाचलम के सब इंस्पेक्टर वेंकटेश्वर राव ने बताया कि गंटूर जा रही गे्रनाइट पत्थर से लदी लॉरी में 11 लोगों का एक समूह सवार हुआ. चार महिलाओं सहित पांच व्यक्ति लॉरी में पीछे बैठे थे जबकि अन्य केबिन में बैठे थे.