विवाहित महिला ने प्रेमी को जिंदा जलाया

नयी दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में 30 वर्षीय एक शादीशुदा महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की जला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि महिला ने व्यक्ति को आग लगा दी. इस प्रक्रिया में वह खुद भी झुलस गयी. डीसीपी एम एस रंधवा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:18 AM
an image

नयी दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में 30 वर्षीय एक शादीशुदा महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी की जला कर हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि महिला ने व्यक्ति को आग लगा दी. इस प्रक्रिया में वह खुद भी झुलस गयी. डीसीपी एम एस रंधवा ने बताया कि वह अस्पताल से भाग निकली और बाद में उसे पुलिस के एक दल ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को दिन में लगभग दो बज कर 30 मिनट पर यह घटना उस समय हुयी जब सराय काले खां इलाके में एक गेस्ट हाउस के कर्मी ने पुलिस को फोन किया और बताया कि एक व्यक्ति जल गया है. घटनास्थल पर एक पीसीआर की टीम पहुंची और गेस्ट हाउस के एक कमरे में एक व्यक्ति को लगभग पूरी तरह जला हुआ और महिला को झुलसा हुआ पाया. दोनों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

Exit mobile version