हैदराबाद : हैदराबाद स्थित सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने आज कहा कि यहां 24 साल के एक मरीज का ‘ऑटो ट्रांसप्लांटेशन ऑफ लीवर’ सर्जरी किया गया.

डॉक्टर मधुसूदन तथा डॉक्टर रघु राम की अगुवाई में यह ऑपरेशन किया गया. नाग राजू नामक मरीज पर यह जटिल ऑपरेशन किया गया। उसके यकृत में एक गंभीर बीमारी का पता चला था. यह बीमारी 10 लाख लोगों से एक व्यक्ति को होती है.