दिल्ली : यूजीसी के नॉन नेट स्कॉलरशिप खत्म करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन दिल्ली के सड़कों पर उतरे. डीयू, जामिया मिलिया ,आई यूनिवर्सिटीज, आईसा, और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने शुक्रवार को यूजीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे विधार्थियों की मांग है कि यूजीसी इस फैसले […]
दिल्ली : यूजीसी के नॉन नेट स्कॉलरशिप खत्म करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन दिल्ली के सड़कों पर उतरे. डीयू, जामिया मिलिया ,आई यूनिवर्सिटीज, आईसा, और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने शुक्रवार को यूजीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे विधार्थियों की मांग है कि यूजीसी इस फैसले को वापस ले. छात्रों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बर्बरता की है और उनके साथियों को जमकर पीटा गया. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. प्रदर्शन में मौजूद गर्ल्स स्टूडेंट के साथ भी बदसलूकी की गयी. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को यूजीसी ऑफिस के बाहर से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया है.