नयी दिल्‍ली : दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में डीडीए ग्राउंड में बसी झुग्गियों में आधी रात को अचानक आग लग जाने के कारण करीब चार सौ झुग्गियां जलकर खाक हो गयी. इस अचानक लगी आग की वजह से लोगों को अपने घर में रखी जरुरी सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला और उनके सारे सामान भी जल गये. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार झुग्गियों में आग लगने के कारण ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें भी पिघल कर नीचे गिर गईं.

आधी रात के बाद यह आग उस समय लगी जब लोग अपनी झुग्गियों में सो रहे थे. दमकल की 20 से ज्यादा गाड़‍ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस आग में करीब 400 झुग्ग‍ियां स्वाहा हो गईं.