गौमांस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान की उमर ने की आलोचना

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस कथित बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मुसलमान भारत में रहना चाहते हैं तो उन्हें गौमांस खाना छोड़ना होगा.उमर ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 3:12 PM
an image

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस कथित बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मुसलमान भारत में रहना चाहते हैं तो उन्हें गौमांस खाना छोड़ना होगा.उमर ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘‘ हमें (मुस्लिमों को) पाकिस्तान का टिकट दिया जाता है, गोवा के ईसाइयों को कहां भेजा जाएगा?”

खट्टर का बयान आज एक प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र में छपा है. इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जाने माने पत्रकार शेखर गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘ क्या कोई गोवा में भाजपा मुख्यमंत्री से कृपया पूछेगा कि यदि उनके ईसाई भारत में रहना चाहते हैं तो क्या उन्हें भी गौमांस खाना छोड़ना होगा?” उमर ने गुप्ता के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘ अच्छा सवाल है. मैं शर्त लगाता हूं कि आपको उत्तर नहीं मिलेगा.

Exit mobile version