मुसलमानों को अगर देश में रहना है तो बीफ खाना छोड़ना होगा : खट्टर

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के दादरी की घटना हुए करीब एक पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन इसपर बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्‍मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को कहा कि यदि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो बीफ खाने से परहेज करना पडेगा. उन्होंने कहा कि गाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 9:23 AM
an image

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के दादरी की घटना हुए करीब एक पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन इसपर बयानों का दौर जारी है. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्‍मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को कहा कि यदि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो बीफ खाने से परहेज करना पडेगा. उन्होंने कहा कि गाय यहां आस्था का केंद्र है. ऐसे कृत्य से हमारी आस्था को धक्का लगता है.

खट्टर ने दादरी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि अखलाक की हत्या करना गलत था. इसके लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने दादरी सहित देश में चल रहे कई विवाद पर एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में बयान देकर दुख व्यक्त किया था जिसके बावजूद ऐसे बयानों का दौर जारी है जिससे राजनीति एक बार फिर गर्म हो सकती है.

दादरी कांड पर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में खट्टर ने कहा कि अखलाक की हत्या गलत है और गलतफहमी के कारण ऐसी घटना हुयी. मुख्यमंत्री दादरी मामले पर कहा कि एक पक्ष ने पहले गाय को लेकर गलत टिप्पणी की थी और इसके बाद गुस्साए लोगों ने अफवाह के कारण अखलाक को मार डाला. जो भी इसमें दोषी पाए जाते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

इसके साथ ही खट्टर ने कहा कि देश में गाय हमारी आस्था की प्रतिक है. यह आज से नहीं हो रहा यह सदियों से चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि यहां रहना है तो गोमांस खाना बंद करना होगा. सूबे में मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल पूरा करने जा रहे खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र में दूसरों की आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जा सकता है. संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता है.

Exit mobile version