भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंद बाजार पत्रिका अखबार को दिए इंटरव्यू में दादरी की घटना पर खुलकर बात की है जिसका जवाब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के माध्‍यम से दिया है. दिग्विजय सिंह ने पीएम पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि यदि मोदी दादरी की घटना से दुखी है तो जिन भाजपा नेताओं ने दादरी की घटना का अप्रत्यक्ष समर्थन किया है उनके ख़िलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करते ?

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि यदि मोदी जी ग़ुलाम अली का विरोध और सुधीन्द्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने को सही नहीं मानते हैं तो क्या शिव सेना से गठबन्धन तोड़ेंगे? उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि सुधीन्द्र कुलकर्णी अटल जी के सलाहकार रहे अडवाणी जी के निकट हैं उनकी तुलना शिवसेना कसाब से कर रही है मोदी शिवसेना को कुछ ज्ञान देना चाहेंगे ?

महंगाई को लेकर भी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दाल मुर्ग़ा से महंगी । क्या मोदी जी चाहते हैं सभी दाल छोड़ कर मुर्ग़ा खायें ?