ओडिशा ने रसगुल्ला के 600 साल पहले राज्य में होने का सबूत पाया

भुवनेश्वर : रसगुल्ला पर पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दावे को खारिज करते हुए ओडिशा सरकार ने आज कहा कि राज्य के मठों और मंदिरों में सदियों पहले यह मिठाई तैयार की जाती थी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने कहा कि यह दावा राज्य सरकार द्वारा गठित तीन समितियों की अंतरिम रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 10:29 PM
an image

भुवनेश्वर : रसगुल्ला पर पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दावे को खारिज करते हुए ओडिशा सरकार ने आज कहा कि राज्य के मठों और मंदिरों में सदियों पहले यह मिठाई तैयार की जाती थी.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री प्रदीप कुमार पाणिग्रही ने कहा कि यह दावा राज्य सरकार द्वारा गठित तीन समितियों की अंतरिम रिपोर्ट पर अधारित है. सरकार ने रसगुल्ला पर राज्य के दावे के पक्ष में सबूत तैयार करने के लिए इनका गठन किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘समितियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ओडिशा में लंबे समय से रसगुल्ले के इस्तेमाल का निर्णायक सबूत है. करीब 600 साल पहले राज्य में कई मठ एवं मंदिरों में यह मिठाई उपलब्ध थी.

Exit mobile version