दिल्ली में पिछले 20 वर्षों में डेंगू से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित, अभी तक संक्रमण के 10,683 मामले आए

नयी दिल्ली : दिल्ली में डेंगू संक्रमण के मामले बढकर 10,683 पहुंच गए हैं जो 1996 के बाद सबसे खराब स्थिति है.हालांकि 1996 में, 20 साल पहले मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी ने 420 से ज्यादा लोगों की जान ली थी, और इस वर्ष अभी तक 41 लोगों की इससे मौत हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 10:07 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली में डेंगू संक्रमण के मामले बढकर 10,683 पहुंच गए हैं जो 1996 के बाद सबसे खराब स्थिति है.हालांकि 1996 में, 20 साल पहले मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी ने 420 से ज्यादा लोगों की जान ली थी, और इस वर्ष अभी तक 41 लोगों की इससे मौत हुई है.

राष्ट्रीय वेक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ‘‘1996 में डेंगू का दिल्ली में भयानक प्रकोप था, जब 10,252 मामले आए थे और 423 लोगों की मौत हुई थी .’ एनवीबीडीसीपी राष्ट्रीय स्तर का तकनीकी नोडल प्राधिकार है जो मच्छर जनित रोगों के सार्वजनिक स्वास्थ्य, कीट विज्ञान, विष विज्ञान और परजीवी विज्ञान के तकनीकी विशेषज्ञों से लैस है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 1996 के बाद राजधानी डेंगू का सबसे भयावह प्रकोप झेल रही है.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस वर्ष आए डेंगू के मामले, 1996 के आंकडों को पार कर चुके हैं.’ अधिकारी ने दावा किया, ‘‘हालांकि, स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है और सरकार ने बीमारी का प्रसार नियंत्रित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए हैं.’ मच्छर-काटने से होने वाली इस बीमारी पर आज जारी, निकाय रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 3,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं. इनके साथ ही राजधानी में इस वर्ष डेंगू के शिकार लोगों की संख्या बढकर 10,683 हो गयी है.
Exit mobile version