कर्नाटक : परेशान किसानों का हाल जानने पदयात्रा पर निकले राहुल गांधी
हावेरी (कर्नाटक) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पदयात्रा की और किसानों से उनका हालचाल पूछा, साथ ही परेशान किसानों से आत्महत्या नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी समस्याओं का समाधान नहीं है. कर्नाटक की अपनी यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने यहां आत्महत्या करने वाले किसानों के परेशान परिवारों […]
हावेरी (कर्नाटक) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पदयात्रा की और किसानों से उनका हालचाल पूछा, साथ ही परेशान किसानों से आत्महत्या नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी समस्याओं का समाधान नहीं है. कर्नाटक की अपनी यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने यहां आत्महत्या करने वाले किसानों के परेशान परिवारों से उनका हालचाल पूछा. राहुल ने सात किलोमीटर लंबी अपनी यात्रा उत्तरी कर्नाटक के हावेरी जिले के मैदूर गांव से शुरु की.
अपनी पदयात्रा के पहले पड़ाव पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मैदूर उच्च प्राथमिक स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत की. यह पूछे जाने पर अगर वह प्रधानमंत्री बने तब किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे निकालेंगे, राहुल ने कहा कि देश को नागरिकों द्वारा चलाया जाना चाहिए और उन्हें समस्यओं का समाधान निकालने के लिए सशक्त बनाया जाना चाहिए. किसानों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे आत्महत्या नहीं करने की अपील की और कहा कि यह उनकी समस्याओं का समधान नहीं है.
राहुल ने रणेबन्नूर में कानदेबगुर हेलीपैड पर किसानों से मुलाकात की जहां उन्होंने गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच कलस बंदूरी विवाद पर चिंता व्यक्त की. किसानों ने राहुल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस विषय पर दबाव बनाने का आग्रह किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मामले को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. नारगुंड और नवलगुंड तथा हुबली धाड़वाड़ के करीब 50 किसान वहां मौजूद थे.
कलस बंदूरी नाला परियोजना अंतरराज्यीय महादेयी नदी से 7.56 टीएमसीएफटी जल के उपयोग से जुड़ी है और इसे कर्नाटक सरकार ने हुबली एवं धारवाड़ तथा बेलागवी एवं गदक में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए शुरु किया है. इस पर गोवा की आपत्ति है. उत्तरी कर्नाटक में कलासा बंदूरी परियोजना को लागू करने की मांग को लेकर कई संगठनों एवं किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
किसानों से राहुल की मुलाकात के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह तथा कर्नाटक प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जी परमेश्वरा भी मौजूद थे. राहुल ने कल मांड्या जिले का दौरा किया था. मांड्या और हावेरी जिले की राहुल की यात्रा पिछले छह महीने में कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या के मामलों में अचानक आई तेजी की पृष्ठभूमि में सामने आयी है.