सउदी अरब में भारतीय मेड का हाथ काटा, भारत ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्ली : सउदी अरब में एक नियोक्ता द्वारा अपने यहां काम करने वाली भारतीय महिला का हाथ काट लिये जाने की घटना को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘अस्वीकार्य’ बताया है और कहा है कि यह मामला सउदी अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है. स्वराज ने आज कहा, ‘सउदी अरब में भारतीय महिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 11:31 AM
an image

नयी दिल्ली : सउदी अरब में एक नियोक्ता द्वारा अपने यहां काम करने वाली भारतीय महिला का हाथ काट लिये जाने की घटना को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘अस्वीकार्य’ बताया है और कहा है कि यह मामला सउदी अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है. स्वराज ने आज कहा, ‘सउदी अरब में भारतीय महिला के साथ जिस निर्मम तरीके से बर्ताव किया गया, उससे हम बेहद व्यथित हैं.’ मंत्री ने कहा कि भारतीय दूतावास पीडिता कस्तूरी मुनिरतिनम (55) के संपर्क में है. इस घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए स्वराज ने ट्विटर पर कहा, ‘यह अस्वीकार्य है. हमने यह मामला सउदी अधिकारियों के समक्ष उठाया है.’

भारत ने मांग की है कि दोषी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए. सउदी अरब में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि जब महिला ने प्रताडना और उत्पीडन से बचकर भागने की कोशिश की तो उसके नियोक्ता ने उसका हाथ काट दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सर्वाधिक निंदनीय घटना है.’

उन्होंने कहा, ‘रियाद में हमारे दूतावास ने यह मामला सउदी के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है और इस मामले में कडी कार्रवाई करने और दोषी को कडी सजा देने के लिए कहा है. हमने घटना की स्वतंत्र जांच की भी मांग की है और साथ ही यह अपील की है कि प्रायोजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए. ताकि यदि वह दोषी पाया जाए तो उसे दंड मिल सके.’ मुनिरतिनम फिलहाल सउदी के एक अस्पताल में हैं.

Exit mobile version