‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
गुवाहाटी : असम के कामरूप जिले के गोरोईमारी इलाके में 200 लोगों को ले जा रही नाव अचानक पलट गयी. इस दर्दनाक हादसे में अभी भी कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. राहत की खबर यह है कि हादसे की जगह एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और नाव में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोग भी इस हादसे में लोगों की मदद करने में लगे हैं.
कामरूप जिले की एसपी इंद्राणी बरुआ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अबतक 25 लोगों के लापता होने की खबर है टीम उनकी तलाश कर रही है. एनडीआरएफ की टीम तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है. अबतक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह हादसा कैसे हुए. हालांकि ज्यादातर लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं कई लोग अपनी जान बचाकर किनारे तक पहुंचने में भी सफल रहे.