FTII छात्रों का आमरण अनशन खत्म, 29 को सरकार से होगी वार्ता
नयी दिल्ली : सूचना व प्रसारण मंत्रालय से पत्र का जबाब मिलने के बाद एफटीआईआई छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे छात्रों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. गौरतलब है कि छात्र एफटीआईआई में गजेन्द्र चौहान के निदेशक […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_9largeimg227_Sep_2015_124403670.jpeg)
नयी दिल्ली : सूचना व प्रसारण मंत्रालय से पत्र का जबाब मिलने के बाद एफटीआईआई छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे छात्रों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
गौरतलब है कि छात्र एफटीआईआई में गजेन्द्र चौहान के निदेशक के पद में नियुक्ति का विरोध कर रहे है.पिछले 15 दिनों से एफटीआईआई के छात्र दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठे थे. छात्रों की मांग है किचैयरमेन का नाम तय करने से पहले चयन प्रक्रिया में सुधार होना चाहिए. चयन की प्रक्रिया पारदर्शी और साफ सुथरी होनी चाहिए.