नजीब जंग भले आदमी, उनके राजनीतिक आका बुरे : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्‍ली : भाजपा सांसद उदित राज के द्वारा दिल्‍ली के एलजी नजीब जंग को हटाये जाने की मांग करने के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में आ गये हैं. केजरीवाल ने जंग को भला आदमी बताया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों जंग को हटाने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 11:21 AM
an image

नयी दिल्‍ली : भाजपा सांसद उदित राज के द्वारा दिल्‍ली के एलजी नजीब जंग को हटाये जाने की मांग करने के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में आ गये हैं. केजरीवाल ने जंग को भला आदमी बताया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों जंग को हटाने की मांग कर रहे हैं, यह अजीब बात है. नजीब जंग भले आदमी हैं. वह वहीं करते हैं पीएमओ उन्‍हें जो करने के लिए कहता है. केजारवाल ने कहा कि नजीब जंग को हटाना समस्‍या का समाधान नहीं है. समस्‍या तब हल होगी जब पीएमओ दिल्‍ली के मामलों में हस्‍तक्षेप करना बंद कर दे.

केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा कि नजीब जंग बुरे राजनीतिक आकाओं के साथ एक अच्‍छे इंसान हैं. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद उदित राज ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब को सुपर किंग करार देते हुए उनको हटाने की मांग की है. उदित राज ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब उत्तर पश्चिमी दिल्‍ली के डीएम के उनके पीएस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. अधिकारी पर कथित हमले के लिए गुरुवार को उनके तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. उदित राज ने कहा, उपराज्यपाल ‘सुपर किंग’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें हटाया जाना चाहिए. मैं उनके खिलाफ केंद्र को लिखूंगा.

उन्होंने कहा कि ‘गंभीर’ सार्वजनिक मामलों पर चर्चा के लिए जंग से बात करने के लिए उन्हें तीन चार दिन इंतजार करना पड़ा. बाहरी दिल्ली के कंझावला क्षेत्र में गुरुवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट संजय गोयल पर कथित हमले के लिए उनके समर्थकों की गिरफ्तारी पर सांसद ने पुलिस पर नौकरशाहों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. यह पूछे जाने पर कि क्या जंग को हटाने की उनकी मांग हमला मामले से संबंधित है, उदित राज ने दावा किया कि यह अलग मुद्दा है.

Exit mobile version