जेएनयू का वीसी तभी बनूंगा, जब ‘एंटी नेशनल स्टूडेंट्‌स’ को बाहर कर सकूंगा :सुब्रह्मण्यम स्वामी

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के ट्‌वीट से नया विवाद खड़ा हो गया है. स्वामी ने ट्‌वीट किया है कि वे जेएनयू के वीसी तभी बनेंगे, जब उन्हें यह अधिकार मिलेगा की वे कैंपस से राष्ट्रविरोधी स्टूडेंट्‌स को बाहर निकाल सकें. उन्होंने लिखा है कि यहां के हॉस्टल्स में रेड करके नक्सलियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 10:49 AM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के ट्‌वीट से नया विवाद खड़ा हो गया है. स्वामी ने ट्‌वीट किया है कि वे जेएनयू के वीसी तभी बनेंगे, जब उन्हें यह अधिकार मिलेगा की वे कैंपस से राष्ट्रविरोधी स्टूडेंट्‌स को बाहर निकाल सकें. उन्होंने लिखा है कि यहां के हॉस्टल्स में रेड करके नक्सलियों को बाहर निकालने की जरूरत है.

सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस ट्‌वीट के बाद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. समाज सेवी कविता कृष्णन्‌ ने इस ट्‌वीट पर विरोध जताया है और कहा है कि जेएनयू के स्टूडेंट्‌स कभी ऐसा नहीं होने देंगे.

गौरतलब है कि ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि सुब्रह्मण्यम स्वामी को जेएनयू का वीसी बनाया जा सकता. हालांकि अभी इस तरह की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है.

Exit mobile version