पाक, चीन की सीमा से लगने वाले अग्रिम इलाकों का कल दौरा करेंगे राजनाथ

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगने वाले अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जिन इलाकों का गृह मंत्री दौरा करेंगे उनमें पूर्वी लद्दाख का चुमार भी है जहां एक साल पहले करीब एक पखवाडे तक भारतीय और चीनी सेनाएं गतिरोध के चलते आमने सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 10:05 AM

नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगने वाले अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जिन इलाकों का गृह मंत्री दौरा करेंगे उनमें पूर्वी लद्दाख का चुमार भी है जहां एक साल पहले करीब एक पखवाडे तक भारतीय और चीनी सेनाएं गतिरोध के चलते आमने सामने हो गई थीं.

जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों के दौरे में राजनाथ सांबा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक शिविर में नए ‘‘ऑफिसर्स मेस” का उद्घाटन करेंगे. वह शायद इस सेक्टर में उन चौकियों में भी जा सकते हैं जिन्हें सीमा पार से होने वाली गोलीबारी में अक्सर निशाना बनाया जाता है. सिंह फिर पूर्वी लद्दाख के चुमार स्थित सीमा चौकियों का दौरा भी करेंगे जहां शून्य से नीचे तापमान में सितंबर 2014 में गतिरोध के चलते भारतीय और चीनी सैनिक आमने सामने आ गए थे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सिंह हॉट स्प्रिंग में पुलिस स्मारक और थाकुंग तथा चुशूल में आईटीबीपी की चौकियों का दौरा भी करेंगे. पिछले साल हिमालयी पठार में एक पखवाडे के बाद स्पैंगर गैप में एक फ्लैग मीटिंग हुई और फिर दोनों बलों ने अपने अपने सैनिकों को वापस बुला कर गतिरोध एवं तनाव दूर करने का फैसला किया था.

गृह मंत्री चीन-भारत सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और सीमा की निगरानी करने वाले आईटीबीपी के सैनिकों के साथ संवाद भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version