दिल्ली में महिला के साथ गैंगरेप

नयी दिल्ली : राजधानी में 37 साल की एक महिला को एक निजी टैक्सी में उसके चालक एवं दो अन्य ने जबरदस्ती बिठा लिया और बाद में पीरागढी की एक बंद दुकान में उन्होंने अपने दो और साथियों के साथ उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार आरोप है कि इस महिला को पश्चिमी दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 10:00 AM
an image

नयी दिल्ली : राजधानी में 37 साल की एक महिला को एक निजी टैक्सी में उसके चालक एवं दो अन्य ने जबरदस्ती बिठा लिया और बाद में पीरागढी की एक बंद दुकान में उन्होंने अपने दो और साथियों के साथ उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस के अनुसार आरोप है कि इस महिला को पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके से अगवा किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला को आज तडके इन पांचों ने छोडा.

उसकी शिकायत के आधार पर चालक सहित पांचों लोगों को पकड लिया गया और उसकी टैक्सी भी जब्त कर ली गयी. यह चालक एक रेडियो कैब सेवा कंपनी से संबद्ध था. पुलिस ने पश्चिम विहार थाने में इस सिलसिले में अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

Exit mobile version