श्रीनगर : राज्‍य में बीफ बैन के खिलाफ आज हिंसक प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही एक बार फिर से जम्‍मू-कश्‍मीर में पाकिस्‍तानी झंडे लहराये गये और भारत विरोधी नारे भी लगे. बताया जा रहा है कि बीफ बैन के खिलाफ अलगाववादियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.

अलगाववादियों के द्वारा बुलायी गयी बंद के समर्थन में लोगों ने आज इलाके में जमकर विरोध प्रदर्शन किये. अलगाववा‍दी नेता मीरवाइज फारुक के समर्थकों और पुलिस के बीच आज जमकर झड़प भी हुए. विरोध कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को काफी दिक्‍कत हुई. पुलिस को हिंसक हो रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्‍थराव भी किये.

इसके साथ ही अलगाववादियों ने आज जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर पाकिस्‍तानी झंडे लहराये और भारत विरोधी नारे भी लगाये. गौरतलब हो कि लगभग प्रत्‍येक शुक्रवार को जम्‍मू-कश्‍मीर में जुमे की नमाज के बाद वहां अलगाववादियों के द्वारा भारत विरोधी नारे और पाकिस्‍तानी झंडे लहराये जाते हैं. इसके खिलाफ कई अलगाववा‍दी नेताओं को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.