बॉलीवुड ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

मुंबई: दस दिन चलने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और वरुण धवन सहित अन्य बालीवुड हस्तियों ने आज सभी के लिए सौभाग्य और समृद्धि की कामना की.बच्चन (72)ने अपने ब्लाग पर पोस्ट किया कि सभी बुराइयों के विनाशक और हमें शांति, समृद्धि और संरक्षण देने वाले गणपति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 3:42 PM
मुंबई: दस दिन चलने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और वरुण धवन सहित अन्य बालीवुड हस्तियों ने आज सभी के लिए सौभाग्य और समृद्धि की कामना की.बच्चन (72)ने अपने ब्लाग पर पोस्ट किया कि सभी बुराइयों के विनाशक और हमें शांति, समृद्धि और संरक्षण देने वाले गणपति से इस शुभ दिन पर आर्शिवाद…. आप हमेशा समृद्ध, सहेतमंद और खुश रहें…..उन्होंने कहा कि उनकी कृपा हम पर बनी रहे… वह हमारा एक और वर्ष मार्गदर्शन तथा संरक्षण करें.‘रईस’ के निर्माता रितेश सिद्धवानी ने भी प्रशंसको को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं और हमारे गणपति.. इस साल घर जाना छोड नहीं सकते …. गणपति बप्पा मोरिया…” शाहरुख खान ने उन्हें जवाब दिया, ‘‘रितेश सिड, भगवान गणेश के आर्शिवाद से आपका जीवन और परिवार ज्यादा खुश और स्वस्थ्य रहे।” अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं… गणपति बप्पा मोरिया.” ‘‘ब्रदर्स” के स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ गणपति बप्पा मोरिया- वह घर पर हैं. आप सभी को इस शुभ गणेश चतुर्थी पर शांति, समृद्धि की शुभकामनाएं. ‘ वरुण ने पोस्ट किया, ‘‘ सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई। उम्मीद करता हूं कि बप्पा प्रत्येक को आर्शिवाद दें.

Next Article

Exit mobile version