डूडल बना GOOGLE ने एमएफ हुसैन को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली : मशहूर चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन की आज 100 वीं जयंती है. इस अवसर पर सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मकबूल फिदा हुसैन का जन्म 17 सितंबर 1915 को महाराष्ट्र के पंडरपुर में हुआ था. उनकी पेंटिंग के चर्चे केवल भारत ही नहीं विदेश में भी थे. उन्होंने […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_9largeimg217_Sep_2015_083000567.jpeg)
नयी दिल्ली : मशहूर चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन की आज 100 वीं जयंती है. इस अवसर पर सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मकबूल फिदा हुसैन का जन्म 17 सितंबर 1915 को महाराष्ट्र के पंडरपुर में हुआ था. उनकी पेंटिंग के चर्चे केवल भारत ही नहीं विदेश में भी थे. उन्होंने चार साल पूर्व 9 जून 2011 को अंतिम सांस ली. उन्हें लोग भारत के ‘पिकासो’ के नाम से जानते हैं. यही वजह है कि गूगल ने अपने डूडल के जरिए उन्हें सम्मान दिया है.
मकबूल फिदा हुसैनअपनी कला के कारण विवादों में भी रहे. कला के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हुसैन के आलोचकों की भी कमी नहीं है. उनकी कई ऐसी पेंटिंग्स रही जिसपर विवाद हुआ. हुसैन को हिंदू देवियों की आपत्तिजनक तस्वीरों के कारण भी विरोध झेलना पड़ा था. उनके खिलाफ कई जगह मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे.