वीवीआईपी लिस्‍ट से बाहर हुए वाड्रा, अब एयरपोर्ट पर ली जाएगी उनकी भी तलाशी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद को अब हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से गुजरना पडेगा क्योंकि आज सरकार ने उन्हें जामा तलाशी की छूट पाए लोगों की सूची से हटा दिया. इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार सोशल मीडिया में उठाया था. प्रियंका गांधी के 46 वर्षीय व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 6:27 PM
an image
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद को अब हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से गुजरना पडेगा क्योंकि आज सरकार ने उन्हें जामा तलाशी की छूट पाए लोगों की सूची से हटा दिया. इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार सोशल मीडिया में उठाया था.
प्रियंका गांधी के 46 वर्षीय व्यवसायी पति वड्रा को अब तक एसपीजी सुरक्षा पाये व्यक्तियों के साथ यात्रा करने की स्थिति में हवाई अड्डों पर जामा तलाशी से छूट प्राप्त थी. प्रियंका को एसपीजी सुरक्षा हासिल है. नागर विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती सरकार ने वड्रा को यह सुविधा उस समय के लिए दी थी जब वह किसी एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के साथ यात्रा कर रहे हों.
अब उन्होंने स्वयं इस सूची से उनका नाम हटाने को कहा है.’ नागर विमानन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार ने घरेलू हवाई अड्डों पर जामा तलाशी से छूट पाए लोगों की सूची की समीक्षा की थी तथा वड्रा का नाम इसमें नहीं है.’ मंत्रालय के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वड्रा ने बताया, ‘‘बहुत खूब. उन्होंने जो कुछ किया मैं उससे बहुत खुश हूं.’ उन्होंने बाद में फेसबुक पर टिप्पणी की, ‘‘मैं इस बात की सराहना करता हूं कि अब वीवीआईपी सूची में मेरा नाम नहीं होगा. मुझे लगता है कि अब इस मुद्दे का पटाक्षेप हो चुका है और इसे मेरे खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मेरी शुभकामनाएं.’
Exit mobile version