लाइव शो के दौरान साध्वी ने जड़ा ओमजी महाराज को चाटा VIDEO
नयी दिल्ली : समाचार चैनल आईबीएन 7 पर आज एक लाइव शो के दौरान उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गयी जब दो अतिथि आपस में भिड गए और न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि एक दूसरे को थप्पड तक मार दिया. दर्शक जहां यह दृश्य देखकर भौंचक रह […]
नयी दिल्ली : समाचार चैनल आईबीएन 7 पर आज एक लाइव शो के दौरान उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गयी जब दो अतिथि आपस में भिड गए और न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि एक दूसरे को थप्पड तक मार दिया. दर्शक जहां यह दृश्य देखकर भौंचक रह गए वहीं चैनल ने इस घटना की निंदा की.
यह घटना उस समय हुयी जब आज का मुद्दा कार्यक्रम में हिन्दू महासभा के ओमजी और महिला ज्योतिषी राखी बाई के बीच विवादों में घिरी राधे मां को लेकर तीखी बहस हो रही थी. ओम जी ने कहा, आप राधे मां की कैसे आलोचना कर सकती हैं. पहले आप अपने को सुधारिए. जब राखी बाई ने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि वह शो में एक और अतिथि दीपा शर्मा के बारे में कह रहे हैं. चैनल के अनुसार दीपा शर्मा धर्म गुरु हैं.
ओम जी ने शर्मा के पारिवारिक जीवन के बारे में कुछ कथित विवादों का जिक्र किया. उस समय तक शांत दिख रहीं शर्मा उठीं और ओम जी के पास जाकर उनसे उलझ गयीं. शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, तमीज से बात करिए. इसके बाद उन्होंने ओम जी को थप्पड मार दिया. ओम जी ने भी पलटवार करते हुए एक थप्पड लगा दिया और कहा, तू क्या मारेगी?
इस बीच चैनल ने इस घटना की निंदा की और कहा, हम अपने शो में जिम्मेदार लोगों को बुलाते हैं. हम उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं. ब्राडकास्टर्स एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव एन के सिंह ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसे शो का मकसद दोनों पक्षों की ओर से सूचना देना है ताकि दर्शक खुद ही फैसला कर सकें. यह शर्मनाक है.