पीएम मोदी कल उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तराखंड की यात्रा करेंगे

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश, चंडीगढ और उत्तराखंड का तूफानी दौरा करेंगे और इस दौरान चंडीगढ हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, दो रैलियों को संबोधित करेंगे और कुछ अन्य समारोहों में भी शिरकत करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह सबसे पहले पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 9:44 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश, चंडीगढ और उत्तराखंड का तूफानी दौरा करेंगे और इस दौरान चंडीगढ हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, दो रैलियों को संबोधित करेंगे और कुछ अन्य समारोहों में भी शिरकत करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के निकट सरसावा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.मोदी ने आज ट्वीट किया, कल चंडीगढ जाउंगा, जहां मैं एक आवास योजना और नये सिविल एयर टर्मिनल का उद्घाटन करुंगा और पीजीआईएमईआर में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लूंगा. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, कल उत्तराखंड भी जाना होगा. मैं ऋषिकेश में स्वामी दयानंद सरस्वती आश्रम जाऊंगा.
सूत्रों ने बताया कि ऋषिकेश में प्रधानमंत्री स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में स्वामी दयानंद गिरी के साथ कुछ समय बिताएंगे, जो इन दिनों अस्वस्थ हैं. ऋषिकेश में ही प्रधानमंत्री एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे.
Exit mobile version