दलित महिला का सामूहिक बलात्कार: दो नाबालिगों सहित सात युवक गिरफ्तार

अमरावती (महाराष्ट्र) : दो नाबालिगों सहित सात युवकों ने जिले के चंदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में धन की मदद का झांसा देकर 25 वर्षीय दलित महिला का कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने आज कहा कि दो नाबालिगों सहित सात आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया. चंदुर बाजार पुलिस थाने के निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 6:55 PM
an image

अमरावती (महाराष्ट्र) : दो नाबालिगों सहित सात युवकों ने जिले के चंदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में धन की मदद का झांसा देकर 25 वर्षीय दलित महिला का कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने आज कहा कि दो नाबालिगों सहित सात आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया.

चंदुर बाजार पुलिस थाने के निरीक्षक एसआर राजपूत ने कहा कि पीडित ने कल शाम अपने जानने वाले एक आरोपी से डेढ़ हजार रुपये की मदद मांगी जिस पर वह सहमत हो गया और उसने पीडित से उसके दोस्त के साथ रिद्धपुर कस्बे में आने के लिए कहा.राजपूत ने कहा कि उसका दोस्त पीड़ित को उसके घर से लेकर जलनापुर.रिद्धपुर मार्ग पर एक खेत में आया जहां उसने छह अन्य के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया.
उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर कदम उठाते हुए पुलिस ने सातों आरोपियों संदीप ठाकरे, शिव जामठे, संतोष लखन संस्कार, प्रफुल्ल वागडे, शिवम वानखेडे और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया.उन्होंने कहा कि महिला की सात साल की बेटी है और वह अपने पति से अलग रहती है. हालांकि जोडा औपचारिक रुप से अलग नहीं हुआ है.
Exit mobile version