‘बिहार चुनावों में वाम दलों का मजबूत राजनीतिक हस्तक्षेप होगा’

नयी दिल्ली : माकपा ने आज कहा कि वामपंथी दल स्वतंत्र धडे के तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं और इस महत्वपूर्ण चुनाव के दौरान ‘‘मजबूत’’ राजनीतिक और चुनावी हस्तक्षेप करेंगे. बिहार में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की आज ही घोषणा हुई है. माकपा पोलितब्यूरो की सदस्य वृंदा करात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 6:20 PM

नयी दिल्ली : माकपा ने आज कहा कि वामपंथी दल स्वतंत्र धडे के तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं और इस महत्वपूर्ण चुनाव के दौरान ‘‘मजबूत’’ राजनीतिक और चुनावी हस्तक्षेप करेंगे. बिहार में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की आज ही घोषणा हुई है.

माकपा पोलितब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में वामपंथी दल लोगों के मुद्दों पर लंबे समय से लडते आ रहे हैं. वामपंथी धडे की पृष्ठभूमि लोगों के बीच काम करने की रही है.’’ करात ने कहा, ‘‘चुनाव मैदान में उतर रहे दूसरे गठबंधन की कोई विचारधारा, सिद्धांत नहीं है और वे सीट बंटवारे के मुद्दों पर लड रहे हैं. इसलिए इस पृष्ठभूमि में वामपंथी दल मजबूत राजनीतिक और चुनावी हस्तक्षेप करेंगे.’माकपा, भाकपा और भाकपा :माले: सहित वामपंथी दलों ने स्वतंत्र धडे के तौर पर चुनाव लडने का निर्णय किया था.
वाम दलों के नेताओं ने सात सितम्बर को संयुक्त सम्मेलन किया था जिसमें उन्होंने दो अन्य गठबंधनों को निशाना बनाया था और उन पर सांप्रदायिक एवं जातीय राजनीति करने के आरोप लगाए थे.चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव 12 अक्तूबर से पांच नवम्बर के बीच पांच चरणों में होंगे जबकि मतगणना आठ नवम्बर को होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को खत्म हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version