कारगिल संघर्ष को लेकर वाजपेयी ने नवाज शरीफ की दिलीप कुमार से करायी थी बात!

लाहौर : कारगिल संघर्ष शुरु होने के बाद भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने तबके समकक्ष नवाज शरीफ से शिकायत की थी कि उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने इस मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से भी बात करायी थी जिन्होंने शरीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 3:23 PM
an image

लाहौर : कारगिल संघर्ष शुरु होने के बाद भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने तबके समकक्ष नवाज शरीफ से शिकायत की थी कि उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने इस मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से भी बात करायी थी जिन्होंने शरीफ से स्थिति पर नियंत्रण करने की अपील की.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने इस दिलचस्प किस्से का जिक्र किया जिसके बारे में मई 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री शरीफ के पूर्व प्रधान सचिव सईद मेहदी ने उन्हें बताया था. कसूरी ने कहा, ‘‘ सईद के अनुसार, वह एक दिन प्रधानमंत्री शरीफ के साथ बैठे हुए थे. तभी टेलीफोन की घंटी बजी और एडीसी ने प्रधानमंत्री को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनसे तत्काल बात करना चाहते हैं.’

कसूरी ने अपनी पुस्तक ‘नीदर ए हॉक नॉर ए डोव’ में लिखा कि इस बातचीत के दौरान वाजपेयी ने शिकायत की कि लाहौर आमंत्रित करने के बाद शरीफ ने उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया. वाजपेयी की इस बात पर शरीफ हैरान दिखाई दे रहे थे. वाजपेयी ने शिकायत की कि लाहौर में एक तरफ उनका इतना गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा था और दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कारगिल पर कब्जा करने में कोई देर नहीं लगायी.

Exit mobile version