16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:55 am
16.1 C
Ranchi
HomeNationalहिरासत खत्म होने से पहले इंद्राणी को उसके घर ले जाकर पुलिस...

हिरासत खत्म होने से पहले इंद्राणी को उसके घर ले जाकर पुलिस ने की पूछताछ

- Advertisment -

मुंबई: शीना बोरा सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने से एक दिन पहले उन्हें यहां वर्ली स्थित अपने घर ले जाया गया. हत्या की गुत्थी के कुछ बचे हुए तारों को संभवत: जोडने के लिए उन्हें वहां ले जाया गया.

शीना की मां इंद्राणी को चार बजे से कुछ समय पहले खार पुलिस थाने से वर्ली ले जाया गया जबकि दो अन्य आरोपियों.उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और और पूर्व कार चालक श्यामवर राय से खार थाने में पूछताछ की गयी.बाद में, इंद्राणी को खार पुलिस थाने वापस लाया गया. पिछले महीने गिरफ्तार किए जाने के बाद इंद्राणी पहली बार अपने घर गई थी. उनके पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी भी अपने आवास पर मौजूद थे. मुखर्जी से इस मामले में काफी पूछताछ की गयी है.
इंद्राणी को सुबह करीब साढे ग्यारह बजे खार पुलिस थाने लाया गया जहां जांचकर्ता ने हत्या की गुत्थी को और अधिक सुलझाने के लिए उनसे पूछताछ की.मुखर्जी के वर्ली स्थित आवास में एक घंटे तक चली पूछताछ के दौरान इंद्राणी को उनके चौथे तल पर स्थित घर में ले जाया गया.
उन्हें आवासीय परिसर में एक गैराज की ओर भी पुलिसकर्मियों के साथ जाते देखा गया. पुलिस के मुताबिक वहां शीना के शव को हत्या के दिन रखा गया था. एक स्थानीय अदालत ने सभी तीनों आरोपियों की हिरासत कल तक के लिए बढा दी थी.

मुंबई: शीना बोरा सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने से एक दिन पहले उन्हें यहां वर्ली स्थित अपने घर ले जाया गया. हत्या की गुत्थी के कुछ बचे हुए तारों को संभवत: जोडने के लिए उन्हें वहां ले जाया गया.

शीना की मां इंद्राणी को चार बजे से कुछ समय पहले खार पुलिस थाने से वर्ली ले जाया गया जबकि दो अन्य आरोपियों.उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और और पूर्व कार चालक श्यामवर राय से खार थाने में पूछताछ की गयी.बाद में, इंद्राणी को खार पुलिस थाने वापस लाया गया. पिछले महीने गिरफ्तार किए जाने के बाद इंद्राणी पहली बार अपने घर गई थी. उनके पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी भी अपने आवास पर मौजूद थे. मुखर्जी से इस मामले में काफी पूछताछ की गयी है.
इंद्राणी को सुबह करीब साढे ग्यारह बजे खार पुलिस थाने लाया गया जहां जांचकर्ता ने हत्या की गुत्थी को और अधिक सुलझाने के लिए उनसे पूछताछ की.मुखर्जी के वर्ली स्थित आवास में एक घंटे तक चली पूछताछ के दौरान इंद्राणी को उनके चौथे तल पर स्थित घर में ले जाया गया.
उन्हें आवासीय परिसर में एक गैराज की ओर भी पुलिसकर्मियों के साथ जाते देखा गया. पुलिस के मुताबिक वहां शीना के शव को हत्या के दिन रखा गया था. एक स्थानीय अदालत ने सभी तीनों आरोपियों की हिरासत कल तक के लिए बढा दी थी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें