सूरत : हार्दिक पटेल ने पटेल आरक्षण मुद्दे पर ‘उलटा डांडी मार्च’’ को 13 सितंबर तक टालने का ऐलान किया है. यह यात्रा आज से शुरु होने वाली थी. उन्होंने हालांकि चेताया कि अगर सरकार अगले रविवार तक इजाजत देने में नाकाम रहती है तो भी वह विरोध कार्यक्रम पर आगे बढेंगे.

मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि हमने अपनी छह सितंबर को निर्धारित डांडी यात्रा को 13 सितंबर तक टालने का फैसला किया है, क्योंकि डरी हुई सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी. लेकिन हम इसे उनकी हार और अपनी जीत के तौर पर देखते हैं. पटेल समुदाय को ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय नेता ने कहा कि अगर सरकार इजाजत देने से इनकार करेगी तो भी वे 13 सितंबर को मार्च निकालेंगे.