नयी दिल्‍ली : आपसी संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच सामरिक वार्ता का आयोजन 22 सितंबर को वाशिंगटन में होगा. इस वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्‍व सुषमा स्‍वराज करेंगी, जबकि अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री जॉन केरी वार्ता में भाग लेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ता की तिथि तय हो गयी है. दोनों देशों के नेता बातचीत से अपने देश के समस्‍याओं का हल तलाशने का प्रयास करेंगे. इस बातचीत से दोनों देशों के व्‍यापारिक रिश्‍ते भी मजबूत होने के आसार हैं.