दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पति ने की पहली पत्नी की हत्या

करीमनगर (तेलंगाना) : यहां तिममापुर गांव के बाहरी इलाके में 35 वर्षीय एक महिला के पहले पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. पहली पत्नी पति की शादीशुदा जिंदगी में कथित तौर पर परेशानी खड़ी कर रही थी जिसके बाद उन दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 3:36 PM
an image

करीमनगर (तेलंगाना) : यहां तिममापुर गांव के बाहरी इलाके में 35 वर्षीय एक महिला के पहले पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. पहली पत्नी पति की शादीशुदा जिंदगी में कथित तौर पर परेशानी खड़ी कर रही थी जिसके बाद उन दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि घटना यहां से 70 किलोमीटर दूर येल्लारेड्डीपेट पुलिस सीमा के अंतर्गत कल रात को घटी. सिर्सिला के सर्किल इंस्पेक्टर आर रंगैया गौड के अनुसार 40 वर्षीय आरोपी गुगुलोठी रमेश ने पांच वर्ष पहले अपनी पत्नी गुगुलोठु कलावती को तलाक दे दिया था.

बाद में उसने 32 वर्षीय अनीता से शादी की और अलग रहने लगा और उनका एक बेटा भी हुआ जिसके बाद कलावती ने दोनों के बीच कथित तौर पर दरार डालनी शुरु कर दी. कलावती के हस्तक्षेप से परेशान होकर रमेश और अनीता ने उसकी हत्या की योजना बनायी और कल कुछ काम के लिए उसे गांव के बाहरी सीमा में नजदीक के एक जंगल में आने के लिए कहा.

जब कलावती वहां पहुंची तो दोनों ने एक भारी पत्थर से उसकी हत्या कर दी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Exit mobile version