श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुफती सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उनकी जासूसी करा रही है. उनसे मिलने आने वालों से पूछताछ कर रही है. उमर ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया में ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि मुफ्ती सरकार बड़ी बेशर्मी से मेरी जासूसी करा रही है.

उमर ने बताया कि एक पत्रकार उनसे उनका इंटरव्यू लेने के लिए घर आ रही थी लेकिन उसे रास्ते में रोका गया और पूछताछ की गयी. उमर ने बताया कि वो सीआईडी के लोग थे और मेरे घर के गेट के बाहर ही पूछताछ की. उन्होंने पत्रकार से पूछा कि वह कौन है, कहां से आयी है और कई तरह के सवाल किये गये. उमर ने कहा अगर मुफ्ती सरकार सच में कुछ जानना चाहती है तो वह मुझसे पूछिए इस पूछताछ को लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी.
उमर ने एक बाद एक तीन ट्वीट करके इस पर अपना दर्द बयां किया तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा डियर मुफ्ती साहब डियर मुफ्ती साहब यदि आप और आपके लोगों को मेरे बारे में कुछ जानना है तो फोन उठाइए और मुझसे पूछ लिए। लेकिन प्लीज, मेरे घर के गेट पर लोगों को रोकना छोड़ दीजिए. इस पूरे वाकये पर मुफ्ती सरकार की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. हालांकि अब यह मामला राजनीति बनता जा रहा है.