कर्नाटक में स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की जबरन बाल काटी, हंगामा
विराजपेट : कर्नाटक के स्कूल में एक बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार सामने आया. एक बच्चे का बाल काटा गया और उसे पैक करके पैरेंट को भेज दिया गया. गौरतलब है कि इससे बच्चा आहत हो गया और रोने लगा. यह पहला मौका नहीं है जब किसी बच्चे को इस तरह स्कूल में जबरन नियम […]
विराजपेट : कर्नाटक के स्कूल में एक बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार सामने आया. एक बच्चे का बाल काटा गया और उसे पैक करके पैरेंट को भेज दिया गया.
Authorities of a school in Virajpet, Kodagu (Karnataka) cut off students' hair, pack them to be sent to parents. pic.twitter.com/WG3HpTr0sx
— ANI (@ANI) September 3, 2015
गौरतलब है कि इससे बच्चा आहत हो गया और रोने लगा. यह पहला मौका नहीं है जब किसी बच्चे को इस तरह स्कूल में जबरन नियम थोपे जाते है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती है.