‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : खुफिया एजेंसियों के हवाले से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में दिलचस्पी लेने वाले शहरों में श्रीनगर और मुंबई टॉप पर है. मुंबई और श्रीनगर के अलावा आइटी सिटी बेंगलुरू और गुवाहाटी इन 5 शहरों में शामिल है. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वालों में कई छोटे शहर भी शामिल है. इन छोटे कस्बों में यूपी का उन्नाव (कानपुर) और चिंचवाड़ (पुणे का उपनगरीय) इलाका भी शामिल है.
प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबारों के मुताबिक इन सूची में श्रीनगर, चिंचवाड़, हावड़ा और मुंबई भी शामिल है. सबसे खतरनाक स्थिति उत्तर प्रदेश राज्य की है. यहां सबसे आइएस के प्रचार सबसे ज्यादा देखा और सुना जाता है.