नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की आज हार्दिक बधाई दी और इस अवसर पर महिलाओं और बच्चियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाएं और बच्चे इस अवसर पर प्रधानमंत्री के निवास गये. उन्होंने मोदी की कलाई पर राखियां बांधीं. प्रधानमंत्री ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया और वहां उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दीं. उधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास के आप-पास के बच्‍चों के साथ रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया.

इस अवसर पर आसपास के बच्‍चों ने राजनाथ की कलाई पर राखी भी बांधी. विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू को राखी बांधी. वेंकैया न सुषमा को तोहफा भी दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भाइयों और बहनों के इस त्योहार पर बधाई देते हुए कहा, ‘रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’