औरंगजेब रोड का नाम बदला, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम से जाना जाएगा

नयी दिल्ली :लुटियन की दिल्ली में औरंगजेब रोड शीघ्र ही ए पी जे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा क्योंकि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएसमी) ने आज इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने , समाज के कुछ वर्गों ने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धांजलि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 5:51 PM
an image

नयी दिल्ली :लुटियन की दिल्ली में औरंगजेब रोड शीघ्र ही ए पी जे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा क्योंकि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएसमी) ने आज इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी.

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने , समाज के कुछ वर्गों ने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर इस रोड का नाम बदलने का अनुरोध किया था. यह मामला आज परिषद के सामने रखा गया, जिसने सर्वसम्मति से इस पर अपनी सहमति दे दी. उन्होंने बताया कि एनडीएमसी अंतिम प्राधिकार है तथा पुनर्नामकरण के लिए और किसी सांविधिक मंजूरी की जरुरत नहीं है.

परिषद के सदस्य और बैठक में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, बधाई एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर ए पी जे अब्दुल कलाम रोड रखने का अभी फैसला किया है. पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद समाज के कई वर्गो ने मिसाइल मैन के प्रति प्रेम और श्रद्धांजलि के तौर पर एक रोड उनके नाम पर रखने की मांग की थी.

भाजपा सांसद महेश गिरि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इतिहास की गलतियों को सुधारने के लिए औरंगजेब रोड का नाम बदलकर कलाम के नाम पर रखने पर विचार करने का उनसे अनुरोध किया था. गिरि ने कहा था कि यह कलाम के प्रति बिल्कुल उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी.

गिरि ने आज ट्वीट किया, यह बताते हुए खुशी है कि एनडीएमसी ने आज औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम रोड रखने का निर्णय लिया. इस अभियान में समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद. औरंगजेब रोड इंडिया गेट के समीप ताज मानसिंह होटल से लेकर सफदरजंग रोड तक है

Exit mobile version