गुंटूर : आंध्रप्रदेश के गुंटूर शहर में कल रात एक ऐसी घटना हुई है, जो हमारी व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाती है. घटना शहर के एक सरकारी अस्पताल की है, जहां एक नवजात बच्चे की मौत चूहे के काटने से हो गयी. इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. बच्चे के माता-पिता ने अस्पताल प्रबंधन ने इस संबंध में शिकायत भी की है. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.

वैसे देश में सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा की खबर नयी नहीं है. आये दिन सरकारी अस्पतालों में व्याप्त अवस्था की खबर प्रकाश में आती रहती है. कई बार डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की जान भी जा चुकी है.