‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सीहोर (मप्र) : सीहोर शहर पोस्ट ऑफिस ने पहली बार रक्षाबंधन पर एक अभिनव व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत स्पीड पोस्ट से राखी भेजने वाली बहनों को भाई को राखी मिलते ही सेलफोन पर मैसेज मिल जायेगा.शहर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर डी एस सिरोठिया ने आज यहां बताया, मेरे पोस्ट-ऑफिस से सोमवार तक 1860 राखियां बाहर भेजी गई है. इसके अलावा 720 राखियां बहनों ने दूसरे शहरों से अपने भाइयों के लिए सीहोर भेजी हैं.”
उन्होंने कहा कि शहर पोस्ट ऑफिस ने सीहोर से बाहर दूसरे शहर के लिए बहनों द्वारा राखियां भेजने के लिए पहली बार इस साल एक विशेष सुविधा शुरू की है. पहले राखी भेजने वाली बहनों को ये पता नहीं चल पाता था कि राखी उसके भाई तक पहुंची है या नहीं, लेकिन अब नई व्यवस्था से अपने घर बैठे ही बहन के सेलफोन पर मैसेज आयेगा, जो बतायेगा कि भाई को राखी मिल चुकी है.
एक सवाल के जवाब में सिरोठिया ने कहा कि बहनों को अपने भाई के लिए राखी स्पीड पोस्ट करते समय विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि स्पीड पोस्ट के लिफाफे पर सेलफोन नंबर अंकित करने पर ही मैसेज प्राप्त होगा.उन्होंने कहा कि लिफाफे पर डाक भेजने वाले के अंकित सेलफोन नंबर की ‘ऑनलाइन एंट्री’ की जाती है, जैसे ही संबंधित शहर में संबंधित पोस्ट मास्टर राखी भाई को देने के बाद एंट्री करेंगे, उसी समय अपने आप मैसेज बहन तक पहुंच जायेगा.
शहर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर ने कहा कि गत सोमवार तक सीहोर से चार बहनों ने विदेश में रह रहे अपने भाइयों को स्पीड पोस्ट से राखी भेजी है.