ओडिशा : नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग विस्फोट, बीएसएफ के तीन जवान शहीद

मलकानगिरी:ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने बीएसएफ की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में तीन जवान व एक आम नागरिक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हैं. घायलों में से एक ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है. शहीद जवानों में एक असि्टेंट सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 10:15 AM
an image

मलकानगिरी:ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने बीएसएफ की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में तीन जवान व एक आम नागरिक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हैं. घायलों में से एक ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है. शहीद जवानों में एक असि्टेंट सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है. घायलों में कंपनी के असि्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आज सुबह 7.30 बजे हुई, जब पेट्रोलिंग टीम वापस लौट रही थी. नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक डीके पाठक घटना स्थल पर पहुंचे.

मलकानगिरी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के करीब है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की टीम तलाशी के बाद लौट रही थी. उसी वक्त यह बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ. घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भरती कर दिया गया है. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की. घटना के बाद ओडिशा से सटे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Exit mobile version