‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
श्रीनगर : कश्मीर के बडगाम जिले में आज भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 बायसन विमान मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आया. विमान ने श्रीनगर एयरफील्ड से उडान भरी थी और यह नियमित प्रशिक्षण उडान थी.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया ‘‘वायुसेना का एक मिग-21 बायसन सुबह करीब 10 : 59 बजेबडगाम जिले के सोइबाग इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लेकिन हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.’’
पायलट विमान से ‘‘समय पर’’ बाहर निकल आया और सेना के एक हेलीकॉप्टर ने उसे दुर्घटनास्थल से निकाल लिया. प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं.