‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने पटेल समूदाय को आरक्षण देने से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, पटेल समूदाय अपनी ताकत सकारात्मक काम में आगे लगाये. सरदार पटेल का नाम आगे करके जिस तरह से आंदोलन खड़ा किया जा रहा है वह भी उन्हें बदनाम कर रहा है.
ओबीसी श्रेणी में जो जातियां आती हैं उन्होंने भी पटेल समुदाय को आरक्षण ना देने की मांग की है. पटेल समुदाय ने 25 तारीख को एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी की है.25 तारीख को 25 लाख लोगों की रैली की तैयारी की जा रही है. दूसरी तरफ सरकार का सख्त रवैया उन्हें चुनौती दे रहा है. दूसरी तरफ आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि वह पाटिदार समाज को उनका हक देना होगा.