राहुल गांधी पिछले दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थे. अमेठी में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने लोगों से घर-घर जाकर मिले. लोगों से बातें की, उनका हाल समाचार लिया. अमेठी के लोगों से मिलते हुए उन्‍होंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

राहुल गांधी अमेठी दौरे पर भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुए लेकिन उन्‍हें लोगों के एक प्रश्‍न ने विचलित कर दिया.
दरअसल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राहुल गांधी का काफिला जब लोगों के बीच पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उनसे एक स्‍वर में पूछा, राहुल भैया, आप कब तक यहां अकेले आते रहेंगे ? आप भाभी को कब लेकर आओगे. लोगों के इस अचानक हमले का राहुल गांधी के पास कोई जवाब नहीं था, इसलिए उन्‍होंने बिना कोई जवाब दिये वहां से चलते बने.