नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बडे पुत्र राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वे 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे थे. लिट्टे ने 21 मई 1991 को चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदूर में उनकी हत्या कर दी थी.