सोनिया-राहुल पर नरमी के कारण हटाये गये ईडी चीफ राजन कटोच?

नयी दिल्ली : बुधवार रात केंद्र नेप्रवर्तन निदेशालयकेनिदेशकराजन एस कटोच के कार्यकाल में कटौती करते हुए उन्हें पद मुक्त कर दिया है. फिलहाल राजन को पद से हटाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है. वहीं सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राजन एस. कटोच का कार्यकाल घटाकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कर्नल सिंह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 8:36 AM
an image

नयी दिल्ली : बुधवार रात केंद्र नेप्रवर्तन निदेशालयकेनिदेशकराजन एस कटोच के कार्यकाल में कटौती करते हुए उन्हें पद मुक्त कर दिया है. फिलहाल राजन को पद से हटाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है. वहीं सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राजन एस. कटोच का कार्यकाल घटाकर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कर्नल सिंह को तीन महीने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख के पद का अतिरिक्त भार सौंप दिया. कटोच का कार्यकाल 31 अक्तूबर तक था.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिंह को तीन महीने के लिए पद का अतिरिक्त भार सौंपने या नियमित निदेशक की नियुक्ति होने तक के लिए मंजूरी दे दी. सिंह केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति की मांग की थी और शिकायत की थी कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड मामले की उपयुक्त जांच नहीं की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी कथित धनशोधन मामले में आरोपी हैं. आपको बता दें किप्रवर्तन निदेशालयके निदेशक कोहटाने का फैसला मीडिया में आई उन खबरों के कुछ ही दिनों बाद लिया गया जिसमें नैशनल हेरल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को क्लिन चीट दे दी गयी थी. एजेंसी ने सरकार से कहा था कि नैशनल हेरल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर पहली नजर में कोई मामला नहीं बनता है.

सिंह इस समय राजस्व विभाग के तहत ईडी के मध्य क्षेत्र के विशेष निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं. गत तीन अगस्त को एसीसी ने भारी उद्योग सचिव रंजन एस कटोच के ईडी निदेशक पद का प्रभार 31 जुलाई से पूरे तीन महीने के लिए बढा दिया था. लेकिन अब इसे घटा दिया गया. 1979 बैच के आईएएस अधिकारी कटोच को मिला यह तीसरा विस्तार था. कटोच भारी उद्योग सचिव के तौर पर पदोन्नयन और नियुक्ति के बाद अगस्त 2014 से अतिरिक्त क्षमता में ईडी के शीर्ष पद का भार संभाल रहे थे. मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी कटोच पहली बार मार्च 2012 में नियुक्त किए जाने के बाद करीब साढे तीन साल से ईडी का नेतृत्व कर रहे थे.

Exit mobile version